टैली क्या है? (What is Tally Software)
सो नमस्कार दोस्तों, क्या आप एक कंप्यूटर स्टूडेंट है, और क्या आप Tally ERP9 सीखना चाहते है, तो यह पोस्ट आप ही के लिए है। क्या आपके भी मन में यह सवाल आता है की ये टैली सॉफ्टवेयर क्या है, इसका क्या उसे है और इसका कौन और कहा उपयोग किया जाता है और टैली कैसे सीखे तो आपके इन सभी प्रश्नो का उत्तर इस पोस्ट में आपको मिलने वाला है दोस्त, तो आइये जानते है।
तो दोस्तों हम सबसे पहले जानते है की आखिर ये टैली क्या है, तो दोस्तों टैली एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है, अब आप तो जानते ही होंगे की एकाउंटिंग मतलब हिसाब-किताब रखना मतलब किसी कंपनी, बिज़नेस या संगठन का हिसाब किताब रखने वाले सॉफ्टवेयर को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर कहलाता है। जिससे की हमे हिसाब-किताब करने में सहूलियत होता है। आप तो जानते ही होंगे की पहले के समय में जो कंपनी, बिज़नेस या संगठन के मालिक अपने बिज़नेस के हिसाब-किताब के लिए एक काबिल मुनीम रखा करते थे। जो मुनीम जी मोटी-मोटी कॉपियों में हिसाब किताब रखते थे, जिससे उन्हें हिसाब-किताब में काफी वक्त लग जाया करता था, और काफी मुश्किल, और परेशानियों का सामना करना पड़ता था । लेकिन आज का युग कंप्यूटर का युग है, जिसमे आज हर चीज़ कम्प्यूटरीकृत होते जा रहा है, तो अब हिसाब-किताब कैसे छूट सकता है।
अब यह काम कम्प्यूटरों में होता है , जो की बहुत ही आसान हो गया है। जिसमे आप मिनटों में आप आपने बिज़नेस की स्थिति को जान सकते है। और यह भी बहुत आसानी से जान सकते है, कि किसको कितना रुपया देना है और किससे कितना रुपया लेना है। तो इन सभी के लिए एक बेस्ट सॉफ्टवेयर बनाया गया है, जिसका नाम है टैली सॉफ्टवेयर जिससे आज एकाउंटिंग करना बहुत ही आसान हो गया है, और इसके निर्माण के बाद रोजगार और बिज़नेस के क्षेत्र में काफी विकाश देखने को मिला, क्योकि इससे हिसाब किताब रखने में काफी सरल होता है और इससे समय की भी बचत होता है। टैली को डेवलप करने वाला कंपनी का नाम टैली सोल्यूसन (टैली समाधान ) है।
टैली समाधान (Tally Solution)
टैली सोल्यूसन प्राइवेट लिमिटेड के बारे में :-
- प्रकार : निजी
- उद्योग : ERP Software
- स्थापना : 1986
- संस्थापक : श्याम सुन्दर गोयनका, भारत गोयनका
- मुख्यालय : बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत
- उत्पाद : Tally ERP9, Tally Server9, Tally Developer9 and Shoper9
- वेबसइट : tallysolutions.com
इतिहास ( History )
टैली सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड स्थापना सन 1986 में श्याम सुन्दर गोयनका और उनके बेटे भरत गोयनका के द्वारा की गई। टैली के संस्थापक श्री श्याम सूंदर गोयनका पहले एक व्यापारी हुआ करते थे टेक्सटाइल मिलो को रॉव ( कच्चा) मटेरियल तथा मशीन और मशीनो के पार्ट्स की आपूर्ति किया करते थे। जब वे कंपनी में भेजे गए रॉव मटेरियल और मशीन की हिसाब-किताब करता था तो उन्हें काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ता था उन्हें काफी परेशानी होती थी। तब उन्होंने अपने २३ साल के बेटे भारत गोयनका ( एक मैथ स्नातक) से एक ऐसा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाने की बात कही जिससे वे इन सब का हिसाब किताब आसानी से रख सके।
भारत गोयनका ने जब पहली बार ये सॉफ्टवेयर बनाया था, तब ये एकाउंटिंग के सिर्फ बेसिक काम कर सकता था। उस समय इस सॉफ्टवेयर का नाम M.S. Dos से जाना जाता था। इसके बाद सन 1988 में इस सॉफ्टवेयर का नाम बदलकर टैली रख दिया गया। साल 1999 में इस कंपनी अपना नाम बदलकर टैली सोल्यूशन रख दिया था। सन 2016 में टैली सोल्यूशन ने अपने एक मिलिओन ग्राहक आकड़े को पार कर लिया। सन 2016 में हमारे देश में जी.एस.टी. लागू होने के बाद टैली को सरकार के द्वारा जी.एस.टी. सुविधा प्रदत के रूप में चूना गया। इसके बाद साल 2017 में टैली सोल्यूशन Pvt. Ltd. ने जी.एस.टी. अपडेटेड सॉफ्टवेयर को भी लांच किया।
Tally ERP9
टैली का मुख्य उत्पाद इसका उद्यम संसाधन नियोजन और लेखा सॉफ्टवेयर है, जिसे टैली ई.आर.पी. 9 कहा जाता है। कई शाखाओ वाले बड़े कंपनी या संघठन के लिए Tally Server 9 पेशकश की जाती है। सॉफ्टवेयर लेखांकन सूची प्रबंधन, कर प्रबंधन, परोल आदि को संभालता है।
मै आशा 😊करता हु दोस्तों की आपको ये हमारी पोस्ट पसंद 💖आयी है, तो आप इसे आपने दोस्तों 😎के साथ जरूर शेयर 🙋जरूर करें ताकि ये जानकारी उनको भी पता चले। अगर आपको टैली से रिलेटेड पोस्ट या यूट्यूब में वीडियो चाहिए तो जुड़े रहिये हमारे साथ।
🙏🙏 धन्यवाद दोस्तों🙏🙏
thank you so much
जवाब देंहटाएंThank you for information
जवाब देंहटाएं