Tally ERP9 सॉफ्टवेयर क्या है? इसे कौन और क्यों उपयोग में लाया जाता है?
सो दोस्तों आपका एक बार फिर से इस टैली ई.आर.पी. टुटोरिअल में 🙏🙏स्वागत 🙏🙏 है। दोस्तों हमने आपको अपनी पिछली पोस्ट में टैली के बारे में बताया और ई.आर.पी. के बारे में भी उसके इतिहास के साथ जानकारी दिया था। तो दोस्तों अब इस पोस्ट में मै आपको टैली के बारे में यह बताऊंगा की, टैली क्या है?, और यह सॉफ्टवेयर कहा पर उपयोग किया जाता है और कौन उपयोग करता है? और यह भी बताऊंगा की टैली कहा से सीखे। तो अब आइये दोस्तों आपका ज्यादा समय न लेते हुए सीधे आपको बताते है।
टैली क्या है ? ( What is Tally ?)
तो दोस्तों आप तो जानते ही होंगे की टैली का अर्थ हिंदी में गणना करना होता है या हिसाब करना, अगर हम अपने इस नजरिये से कहें तो मेल या मिलान भी करना कह सकते है। अगर इसके ऐसे ही मतलब निकलना शुरू कर दे तो हमे बहुत से मतलब दिखाई पड़ेंगे, तो हम इन्ही में से कुछ देखतें है, जैसे :
- Tally : गणना करना
- Tally : हिसाब करना
- Tally : मिलान करना
- Tally : गिनना
- Tally : संख्या
- Tally : लेखा करना
तो दोस्तों ये तो हुए इनके मतलब, और अगर हम टैली फुल फॉर्म के बारे में अगर हम गूगल में सर्च करते है तो हमे इसके बहुत से फुल फॉर्म्स मिल जायेंगे दोस्तों। लेकिन दोस्तों टैली का सही फुल फॉर्म यह :
Tally :- "Transactions Allowed in a Liner Line Yards".
तो दोस्तों अब तो आप जान ही चुके होंगे की टैली एक हिसाब-किताब ( Accounting ) से जुड़ा हुआ शब्द है। जी है दोस्तों टैली एक इंटरनेशनल एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसके मदद से हम कंप्यूटर में अपने बिज़नेस का हिसाब-किताब करते है, एकाउंट्स मेनटेन करते है। वैसे तो मार्केट्स में बहुत से सॉफ्टवर्स है एकाउंट्स मेन्टेन करने के लिए, लेकिन टैली एक पूर्ण सुविधा युक्त और एक आसान सॉफ्टवेयर है जिससे हम अपने बिज़नेस का आसानी से एकाउंट्स मैंटेन करते है। जो पहले के ज़माने में मुनीमजी जी लोग कॉपियों में हिसाब-किताब रखा करते थे, ये बिलकुल वैसे ही है। लेकिन आज कम्प्यूटरीकरण के युग में इसमें भी बद्लाव् है। पहले मुनीम को हिसाब करने में बहुत मेहनत, परेशानी और समय लग जाता था, लेकिन अब इस टैली सॉफ्टवेयर की मदद से हम मिनटों में रिपोर्ट देख सकते है।
दोस्तों हमने आपको अपने पिछले पोस्ट में भी टैली के बारे में बताया था की टैली को Tally Solution Pvt. Ltd. कंपनी ने डेवलप किया है। और इसके संस्थापक श्री श्याम सुन्दर गोयनका और उनके बेटे भरत गोयनका है। श्याम सुन्दर गोयनका पहले एक व्यापारी थे, जो कच्चे माल की सप्लाई मिलो में किया करते थे।
Tally ERP9 सॉफ्टवेयर का उपयोग क्यों और कहा किया जाता है?
दोस्तों, जैसे की हम जानते है की, किसी भी बिज़नेस में रोजाना कितना ट्रांसेक्शन होते रहते है, जो की बड़ी मात्रा में होता है। तो इन सभी ट्रांसेक्शन्स को, एकाउंट्स को मेंटेन टैली के द्वारा किया जाता है, जिसमे जिसमे रोज मर्रा के सभी एंट्रीस किया जाता है , जैसे :- Purchase, Sale, Payments, Receive, Stock Summary, Accounts, Banking से लेकर Tax maintains जैसे :- GST, TDS आदि। ट्रांसेक्शन के बाद हमे रिपोर्ट भी बहुत आसानी से प्राप्त हो जाता है।
दोस्तों, मूलतः टैली का उपयोग, आजकल वो सभी जगह पर उपयोग होने लगा है जहा पर फाइनेंसियल
ट्रांसेक्शन्स कुछ बड़ी मात्रा में होता है, जैसे :- कॉलेजे, आर्गेनाइजेशन, संसथान, बैंक और कम्पनीस में उपयोग किया जाता है। टैली को मैंटेन करने के लिए दोस्तों प्रायः हर कंपनी एक सी.ए. और एकाउंटेंट होता है। एकाउंटेंट टैली में ट्रांसेक्शन्स को टैली पर एंट्री कर एकाउंट्स को मेंटेन करता है तथा उनमे हुए त्रुटिओ की सुधर सी.ए. के द्वार किया जाता है।
टैली में हमे जी.एस.टी. को कैलकुलेशन करने में बड़े ही आसानी होता है। टैली में हमे अपने स्टॉक को आसानी से मेंटेन कर सकते है। इसी के साथ-साथ हमे किस ग्राहक से कितना लेना है और किस ग्राहक को कितना देना है यह भी हम आसानी से पता कर सकते है, और यह भी की हम सैलरी पेरोल भी कक्रिएट क्र सकते है।
कौंन कर कता है टैली में काम ?
दोस्तो, टैली में काम करने के लिए उसका 3 से 9 महीने की कोर्स होता है दोस्तों और टैली वही कर सकता है ,जो एकाउंट्स की जानकारी रखता हो। तो दोस्तों इसका मतलब यह नहीं है कि टैली केवल बी.कॉम. या एम्.कॉम की पढाई करने वाले ही कर सकते है। जी नहीं दोस्तों टैली को कोई भी बेसिक अकाउंट के जानकार कर सकता है चाहे वह साइंस का स्टूडेंट हो या आर्ट का।
टैली का कोर्स करने के बाद उसको एक एग्जाम दिलाना होता है, और जैसे वह एग्जाम से पास होता है तो उसे सर्टिफिकेट दिया जाता है और वह सर्टिफाइड हो जाता है, जिसके बाद वह किसी भी कंपनी में अकॉउंटेंट के काम के लिए आवेदन कर सकता है।
दोस्तों हमे टैली का कोर्स करने के लिए भी हमारे पास आज बहुत से ऑप्शन्स है, जैसे :- किसी स्पेसिफिक कंप्यूटर सेण्टर में, सी.ए. के पास जाकर या अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन भी। जी हां दोस्तों आज आप घर बैठे टैली सिख सकते है जिसमे भी बहुत से विकल्प है ,जैसे :- यूट्यूब में वीडियो के द्वारा, गूगल में पोस्ट्स के द्वारा या मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा भी हम टैली सिख सकते है
मेरा आपके लिए suggestion है दोस्तों की आप टैली सिखने के लिए किसी सी.ए. के पास जायेंगे तो और बेह्टरिन तरीके से सिख पाएंगे और त्रुटि के बारे में भी अच्छे से पता चल पायेगा।
मै आशा 😊करता हु दोस्तों की आपको ये हमारी पोस्ट पसंद 💖आयी है, तो आप इसे आपने दोस्तों 😎के साथ जरूर शेयर 🙋जरूर करें ताकि ये जानकारी उनको भी पता चले। अगर आपको टैली से रिलेटेड पोस्ट या यूट्यूब में वीडियो चाहिए तो जुड़े रहिये हमारे साथ और हमारे इस चैनल को ससक्राइब कीजिये दोस्तों।
🙏🙏 धन्यवाद दोस्तों🙏🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें