ई.आर.पी. क्या है? ( What is ERP? )
सो नमस्कार दोस्तों, Tally ERP9 Tutorial में आपका स्वागत है। क्या आपके भी मन में ये सवाल आता है? की आखिर ये इ.आर.पी. क्या है? तो ये पोस्ट आप ही के लिए है और आपको इस सवाल का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है, की इ.आर.पी. क्या है और क्यों इसे उपयोग में लाया जाता है।
तो दोस्तों आज इस पोस्ट में जानेगे की ई.आर.पी. क्या है? और हमने आपने पिछली पोस्ट में आपको टैली के बारे में जानकारिया दिया था, तो ये पोस्ट उसी से ही जुडी हुई है दोस्तों। तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए चलिए आपको बताते है।
तो दोस्तों आज इस पोस्ट में जानेगे की ई.आर.पी. क्या है? और हमने आपने पिछली पोस्ट में आपको टैली के बारे में जानकारिया दिया था, तो ये पोस्ट उसी से ही जुडी हुई है दोस्तों। तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए चलिए आपको बताते है।
ई.आर.पी. का फुल फॉर्म ( full form of ERP)
ई.आर.पी. ( हिंदी ) :- उद्यम संसाधन योजना
ERP ( इंग्लिश ) :- Enterprise Resource Planing
ई.आर.पी. क्या है? और किस काम आता है? ( What is ERP? )
तो दोस्तों आपको ई.आर.पी. के फूल फॉर्म से ये समझ तो आ ही गया होगा की, यह एक बिज़नेस से रिलेटेड टेक्नोलॉजी होगा। जी हा दोस्तों ई.आर.
पी. एक ऐसा टेक्नोलॉजी है , जिसे आधुनिक बिज़नेस का आधार कहा जा सकता है। ई.आर.पी. एक तरह का सॉफ्टवेयर है , जो कि बिज़नेस उपयोग किया जाता है।
दरअसल ई.आर.पी. एक तरह का सॉफ्टवेयर है, जो की स्पेशली इसलिए बनाया गया है, जिससे कि बिज़नेस के फ़ील्ड्स में उपयोग किया जा सके, और अपने बिज़नेस को आगे और बड़ा सके, जिससे बिज़नेस के फील्ड्स म ग्रोथ हो। इसे BMS ( Business Management Software ) भी कहा जाता है।
दरअसल ई.आर.पी. एक तरह का सॉफ्टवेयर है, जो की स्पेशली इसलिए बनाया गया है, जिससे कि बिज़नेस के फ़ील्ड्स में उपयोग किया जा सके, और अपने बिज़नेस को आगे और बड़ा सके, जिससे बिज़नेस के फील्ड्स म ग्रोथ हो। इसे BMS ( Business Management Software ) भी कहा जाता है।
ई.आर.पी. सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल ( Use of ERP Software )
चूँकि ई.आर.पी. एक बिज़नेस डेवेलोपमेन्ट और मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी है, तो इसे बिज़नेस में उपयोग करते है। ई.आर.पी. सॉफ्टवेयर का उपयोग विभिन्न्न कम्पनीओ में, इंस्टीटूशन्स में और बैंको में आदि में डाटा कलेक्ट करने तथा डाटा को मैनेज करने के लिए उपयोग किया जाता है।
ई.आर.पी. का इतिहास ( History of ERP )
ई.आर.पी. की शुरुवात सबसे पहले गार्टनर ग्रुप (Gartnar Group )के द्वारा सन 1990 में की गई थी। ई.आर.पी. सिस्टम अपनाने से इस कंपनी को होने वाले आकर्षक वृतीय लाभ ( Financial Benefit ) को देख
कर धीरे-धीरे अन्य कंपनी को ई.आर.पी. को उपयोग में लाना शुरू कर दिया। साल 2000 के आते तक बहुत सी कंपनी ने ई.आर.पी. सॉफ्टवेयर का उपयोग करना शुरू कर दिया था। जब शुरू-शुरू में ई.आर.पी.
सॉफ्टवेयर मार्केट में आया तथा तो इसका उपयोग सिर्फ कुछ ही बही मैन्युफैक्चरर कंपनी द्वारा किया जाता था। लेकिन आज के समय में छोटी बड़ी सभी कंपनी ई.आर.पी. का उपयोग करता है।
ई.आर.पी. का लाभ ( Benefits of ERP )
- ई.आर.पी. सिस्टम को अपनाने से बिज़नेस को एक ही जगह से मैनेज करने की सहूलियत मिलती है।
- कंपनी का सभी डाटा एक ही जगह पर सुरक्षित रहता है, जिससे रिकॉर्ड ढूंढने में दिक्क्त नही आती है।
- ई.आर.पी. सिस्टम को अपनाने से कंपनी का प्रोडक्शन में वृद्धि के साथ-साथ कस्टमर की संख्या में भी वृद्धि हुए है।
- कंपनी के मैनेजमेंट टीम में ज्यादा लोगो को रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
ई.आर.पी. सिस्टम से टाईऑफ किये कुछ कंपनी :-
Microsoft, Tally ERP9, Marg ERP9+, Sop
निष्कर्ष (Conclusions )
दोस्तों अगर हम सीधे और सरल शब्दों में कहें तो ई.आर.पी. एक बिज़नेस मैनेजमेंट का सॉफ्टवेयर या सिस्टम है जिसको अपनाने से बिज़नेस में डेवलोपमेन्ट होता है और बिज़नेस आगे बढ़ता है, और इससे कस्टमर भी जुड़ते है।
मै आशा 😊करता हु दोस्तों की आपको ये हमारी पोस्ट पसंद 💖आयी है, तो आप इसे आपने दोस्तों 😎के साथ जरूर शेयर 🙋जरूर करें ताकि ये जानकारी उनको भी पता चले। अगर आपको टैली से रिलेटेड पोस्ट या यूट्यूब में वीडियो चाहिए तो जुड़े रहिये हमारे साथ और हमारे इस चैनल को ससक्राइब कीजिये दोस्तों।
🙏🙏 धन्यवाद दोस्तों🙏🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें