Tally ERP9 Software Download कैसे करें?
नमस्कार दोस्तों, आपका एक बार फिर से Tally ERP9 Tutorial में स्वागत है। तो दोस्तों मैंने आपको अपने पिछली पोस्टो में टैली के बारे में जानकारी दिया था। मैं आशा करता हु कि अब आप टैली के बारे में जान ही गए होंगे की टैली क्या, क्या उपयोग है और कौन काम करता है टैली में ? तो जब आपको टैली के बारें में इतना जानकारी हो ही गयी है, तो अब यह भी जान लेते है कि, टैली सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कहा से और कैसे करें। दोस्तों अगर आपने हमारे पिछली पोस्टो से टैली के बारें में जानकारी नहीं लिया है, तो आप अभी जाकर हमारे पोस्ट पर विजिट कर सकते है।
टैली के वर्शन के बारे में ( About the Versions of Tally )
दोस्तों मुख्यतः मार्केट में हमे टैली के हमे दो वर्शन देखने को मिलते है, और इस वर्शन को खरीदना पड़ता है, जो उनके वर्शन के अनुसार उनका रेट होता है, जिसमे 18% जी.एस.टी. होता है । पहला है सिल्वर मोड और दूसरा गोल्ड मोड :
- सिल्वर वर्शन : ये वर्शन सिंगल यूजर वर्शन है।
- गोल्ड वर्शन : ये मल्टीप्ल यूज़र वर्शन है, जिसे एक साथ कई कम्प्यूटर्स में उपयोग कर सकते है तथा आप इसे अन्य क्षेत्र में जैसे : नेटवर्किंग के क्षेत्र में भी उपयोग कर सकते है।
दोस्तों टैली हमे दो मोड़ो में देखने को मिलता है जिसमे अभी जो वर्शन ऊपर में बताया गया वो उनके लिए है जो की टैली पर बिज़नेस करते है उन लोगो के लिए है। तथा इस मोड को रेंट में भी लिया जा सकता है।
अब दोस्तों बात करते है एजुकेशन वर्शन वाले टैली की। तो दोस्तों एजुकेशन वर्शन वाले टैली बिलकुल फ्री ऑफ़ कॉस्ट होता है, इसमें हमे किसी भी तरह का पैसा चुकाना नहीं होता है । इसके लिए हम जैसे ही टैली को ओपन करते है तो, हमे सबसे पहले Alt+W दबाना होता है, जिससे हमारा टैली एजुकेशन मोड में चालू हो जाता है। इसमें हमे लॉगिन करने की जरूरत नहीं होता है। दोस्तों इसमें हमे जो बदलाव मिलता है वो है की, इसमें हम 1, 2 और 31 तारीख को ही एंट्री कर सकते है, बाकि और तारीख को नहीं।
एजुकेशन वर्शन टैली को डाउनलोड करने के स्टेप्स
दोस्तों टैली के एजुकेशन वर्शन को डाउनलोड करने के लिए हमे सबसे पहले उसके ऑफिसियल साईट https://www.tallysolutions.com/download पर जाते है।
अब साइट में आने के बाद हमे टैली के जो जितने वर्शन है वो दिखाई देंगे। जैसे : Tally server 9, Tally developer 9, Shoper 9 etc. अब हमे ऊपर दिख रहे डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो वह पर एक और पेज दिखेगा जिसके बाद हमे डाउनलोड पर फिर से क्लिक करना होगा।
तो इस तरह टैली का सेटअप डाउनलोड हो जायेगा, अब जैसे ही टैली का सेटअप डाउनलोड हो जायेगा, फिर आप डाउनलोड फोल्डर पर क्लिक करके उसे रन करकर करले। तो इस तरह से आपके सिस्टम में टैली इनस्टॉल हो जायेगा।
अब टैली से काम करना शुरू कर सकते है। जिसको टैली पर बिज़नेस करना है, वह टैली को एक्टिव कर सकते है और अगर सीखना है तो Alt + Wदबाकर हमलोग अपना काम शुरू कर सकते है।
तो दोस्तों ये तो हुआ की, हम टैली कैसे डाउनलोड करे इसी तरह की टैली एवं कंप्यूटर से रिलेटेड पोस्ट या वीडियो चाहिए तो जुड़े रहिये हमारे साथ।
मै आशा 😊करता हु दोस्तों की आपको ये हमारी पोस्ट पसंद 💖आयी है, तो आप इसे आपने दोस्तों 😎के साथ जरूर शेयर 🙋जरूर करें ताकि ये जानकारी उनको भी पता चले। अगर आपको टैली से रिलेटेड पोस्ट या यूट्यूब में वीडियो चाहिए तो जुड़े रहिये हमारे साथ और हमारे इस चैनल को ससक्राइब कीजिये दोस्तों।
अब टैली से काम करना शुरू कर सकते है। जिसको टैली पर बिज़नेस करना है, वह टैली को एक्टिव कर सकते है और अगर सीखना है तो Alt + Wदबाकर हमलोग अपना काम शुरू कर सकते है।
तो दोस्तों ये तो हुआ की, हम टैली कैसे डाउनलोड करे इसी तरह की टैली एवं कंप्यूटर से रिलेटेड पोस्ट या वीडियो चाहिए तो जुड़े रहिये हमारे साथ।
मै आशा 😊करता हु दोस्तों की आपको ये हमारी पोस्ट पसंद 💖आयी है, तो आप इसे आपने दोस्तों 😎के साथ जरूर शेयर 🙋जरूर करें ताकि ये जानकारी उनको भी पता चले। अगर आपको टैली से रिलेटेड पोस्ट या यूट्यूब में वीडियो चाहिए तो जुड़े रहिये हमारे साथ और हमारे इस चैनल को ससक्राइब कीजिये दोस्तों।
🙏🙏 धन्यवाद दोस्तों🙏🙏